डॉ. रेणु जोगी को नोटिस कुण्ठा व हताशा का प्रतीक-रिजवी
JOGI EXPRESS
रायपुर ,जनता कांग्रेस जे के मीडिया प्रमुख एवं मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. रेणु जोगी को परिवार के साथ पारंपरिक पारिवारिक कार्यक्रम में स्टेज पर श्री अजीत जोगी के साथ बैठने के कारण कांग्रेस ने हताशा, कुण्ठा एवं बौखलाहट के वशीभूत होकर अनुशासन का नोटिस देने को कांग्रेस पदाधिकारियों की ऊलजलूल हरकत निरूपित किया है तथा इसके कारण चारों तरफ कांग्रेस की खिल्ली उड़ाई जा रही है तथा कांग्रेस जग-हंसाई की पात्र बन गई है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी एवं उनकी पार्टी जकांछ की बढ़ती लोकप्रियता एवं जनाधार की खीज डॉ. रेणु जोगी को नोटिस भेजकर दिखा दिया है। जो किसी के गले नहीं उतर रही है। यह कहना उचित होगा कि कांग्रेस का डॉ. रेणु जोगी को भेजा गया अनुशासन का नोटिस बेवजह एवं बेबुनियाद है, ऐसा प्रतीत होता है कि विवाहित होकर भी कांग्रेस के पदाधिकारी पति-पत्नी के नजदीकी पवित्र बंधन एवं नाजुक रिश्ते से वाकिफ नहीं हैं।
रिजवी ने कहा है कि पति के साथ बैठने पर ही कांग्रेस द्वारा नोटिस भेजना अत्यन्त दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों के दिमागी दिवालियापन को उजागर करता है। जिसे एक नासमझी भरा कदम करार देना उचित होगा। उन्होंने कहा है कि विगत् 14 वर्षों से राजनैतिक बेरोजगार कांग्रेस दूसरों का गुस्सा अपनों पर उतार रही है। जो कांग्रेसी पदाधिकारियों की व्यक्तिगत् कुण्ठा एवं नासमझी को दर्शाता है। श्री अजीत जोगी के प्रदेश में धुंआधार दौरे से विचलित कांग्रेस डॉ. रेणु जोगी को अकारण नोटिस देकर अपने गुस्से का इजहार कर ही है। क्योंकि आगामी चुनाव में कांग्रेस को अपनी पराजय स्पष्ट नजर आ रही है।