सफलता की कहानी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से सत्यभामां सिंह बनी आत्मनिर्भर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 08 जुलाई 2020- श्रीमती सत्यभामंा सिंह ग्राम पठरा विकासखण्ड सोहागपुर जिला शहडोल की निवासी है। श्रीमती सत्यभामां सिंह जो गरीब परिवार से है, समूह से जुड़ने के पूर्व उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी,उनके पति कृषि का कार्य करते थे,,जिससे मेरे परिवार का पेट चल था, बर्ष 2012 में पठरा ग्राम प्रभारी समूह प्रेरक सदस्य द्वारा उन्हे समूह बनाने हेतु प्रेरित किया गया,उनके द्वारा महिलाओ केा एकत्र कर अम्बे स्व0 सहायता समूह का गठन किया गया, उन्होने बताया कि समूह से जुडने के बाद समूह से छोटे-छोटे ऋण ले कर अपने दैनिक जीवन की आवष्यकता पूर्ति करने लगी, कृषि से भी कोई विषेष आय नही हो पा रही थी, घर का गुजारा मुष्किल से हो पा रहा था,समूह से ही उनके द्वारा 30000 रूप्ये लेकर एक छोटी सी किराना दुकान चालू की गई,फिर भी दुकान से पार्यप्त आमदनी नही हो पा रही थी, तब अक्टूबर 2017 में मिषन द्वारा उन्हे मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्होने ऋण के लिए पंजाब नेषनल बैंक शहडोल में आवेदन किया । फरवरी 2018 में पंजाब नेषनल बैंक ने उन्हें किराना दुकान एवं जनरल स्टोर हेतु राषि रू 50000/- का ऋण प्रदान किया गया, जिसमे रू 15000/- मिषन द्वारा छूट प्रदान की गई,इस रूपये से उनके द्वारा अपने छोटे से दुकान को बढाया । उन्होने बताया कि मेरी दुकान बहुत अच्छी चल रही है,जिससे मैं लगभग 10000/-रू मासिक कमा लेती हंू। ,जिससे मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो गई है।
श्रीमती सत्यभामां सिंह ने कहा कि आजीविका मिशन हम गरीब परिवार के लिये वरदा साबित हुआ है।