November 23, 2024

किसानों को समुचित खाद और बीज की उपलब्धता सुनिष्चित करें- कमिष्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्याें पर होगी कार्यवाही
कमिष्नर ने दिए सूची तैयार करने के निर्देष

शहडोल 08 जुलाई 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने किसानों को समुचित खाद बीज की उपलब्धता सुनिष्चित कराने के निर्देष अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा है कि कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों को आधुनिक कृषि के गुण सिखाएॅ साथ ही नई कृषि पद्वतियों के संबंध में किसानों का मार्गदर्षन करें। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है । कमिष्नर ने निर्देष दिए कि लक्ष्य पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिष्चित की जाएं। कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने आज संभाग स्तरीय समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देषित कर रहे थें। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि मध्यप्रदेष शासन द्वारा कौषल उन्नयन अभियान, रोजगार मेलों के आयोजन कर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने, रोजगार सेतु पोर्टल मे पंजीयन पथ विक्रेताओं का पंजीयन का अभियान चलाया जा रहा है। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि उक्त सभी अभियानों का शहडोल संभाग मंे प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित कराएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि भूमि आवंटन के कारण शहडोल संभाग में निर्माण कार्य प्रभावित नही होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि शहडोल संभाग में शासकीय भवनो के निर्माण एवं अन्य कार्याें में भूमि आंवटन से संबधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने सीएम हेल्पलाइन के षिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देष देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन की षिकायतों का सभी विभागों में तेजी से निराकरण सुनिष्चित कराएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ कराएॅ। उन्होने कहा कि हितग्राही मूलक योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिष्चित किया जाए। बैठक में कमिष्नर ने आयुष विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों पर भी चर्चा की। चर्चा के दौरान जिला आयुष अधिकारी डाॅ. हेमलता सिंह ने बताया कि शहडोल जिले में रोग प्रतिरोधक दवाओं का वितरण कर दिया गया है। बैठक में कमिष्नर ने संयुक्त संचालक षिक्षा को निर्देष दिए कि शहडोल संभाग की ऐसी शालाओं जहां का रिजल्ट काफी कम है, ऐसी शालाओं को चिन्हित कर ऐसे शाला प्राचार्याें के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। बैठक में कमिष्नर ने अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्यवन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक मे कुलपति शंभूनाथ विष्वविद्यालय शहडोल डाॅ. मुकेष तिवारी, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 मिलिंद षिरालकर, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरएस भील, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बीएल प्रजापति, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री डीके खरे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *