चुनाव जब तक संपन्न नही हो जाते तब तक छत्तीसगढ़ में योगी और बाबाओ का आना जाना लगा रहेगा:भूपेश बघेल
JOGI EXPRESS
रायपुर- राजधानी रायपुर में आज पी सी सी चीफ भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं जब-जब राजनांदगांव जाने की बात करता हूं तब-तब मेरे खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है. भूपेश ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कई कई गंभीर आरोप भी लगा डाले,
भूपेश बघेल ने झीरमघाटी कांड को लेकर अब तक का सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि – रमन सिंह के ब्रम्हास्त्र से झीरमघाटी हमला हुआ और कांग्रेस के शीर्ष नेता मारे गए थे. रमन सिंह का ब्रम्हास्त्र अंतागढ़ में भी चला और टेपकांड सामने आया.कांग्रेस छोटे मोटे प्रदर्शन करती है तो संगीन धराएं लगाई जाती हैं. भूपेश ने कहा कि ब्रम्हास्त्र गुढ़ियारी में भी चला और कांग्रेस नेताओं पर पथराव किया गया और मेरे खिलाफ रात को बलवा का जुर्म दर्ज किया गया.ब्रम्हास्त्र जब भी चला है उसमें हत्या खून खराबा ही हुआ, हम गाँधी वादी विचार धारा के है, हम ब्रमस्त्र का इस्तेमाल नही करते
पी सी सी चीफ भूपेश बघेल ने कहा- अंतागढ़ टेप कांड में मुझे फंसाने की कोशिश की गई, उन्होंने सीडी कांड को लेकर दावा किया कि अंतागढ़ टेपकांड की तरह ही सीडी कांड का भी एक न एक दिन पर्दाफास होगा. उन्होंने सीडी कांड में शिकायतकर्ता के लैंड लाइन की कॉल डिटेल सार्वजनिक करने की मांग की, व इतनी जल्दी पत्रकार को लेने इनोवा भिजवाना, और प्लेन सी डी के साथ पुलिस को भिजवाया गया, पत्रकार विनोद वर्मा के घर मे जब सी डी मिली तो उसकी पुलिस ने जब्ती की कार्यवाही को क्यों नही दर्शाया गया, छत्तीसगढ़ में अब प्रशासनिक आतंकवाद और राजनीतिक आतंकवाद की शुरूआत हो चुकी है।अब हम झीरम के बाद हर घटना के लिए तैयार है।
पत्रकार साथी के सवाल
सवाल:13 नवंबर को योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ आ रहे है इस पर आप का क्या कहना है।
जवाब:पी .सी .सी.चीफ़ भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए जवाब दिया अब छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है, और यहाँ योगी और बाबा का आना जाना चुनाव संपन्न होने तक लगा रहेगा, पहले वो अपने प्रदेश को देखे फिर छत्तीसगढ़
सवाल :मुख्यमंत्री जी दादा बन गए एस पर आप क्या कहना चाहते है
जवाब :प्रदेश के मुखिया और भाभी जी के साथ बेटे बहु को भी मेरी ढेर सारी शुभकामनाये ,