डोंगरगढ़ से भिलाई तक इंदिरा जनाधिकार पदयात्रा शुभारंभ 13 नवंबर से 18 नवंबर 2017
JOGI EXPRESS
रायपुर – कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा ली गयी पत्रकारवार्ता के प्रमुख बिन्दु 12.11.2017डोंगरगढ़ से भिलाई तक इंदिरा जनाधिकार पदयात्रा13 नवंबर से 18 नवंबर 2017राजीव गांधी पंचायती राज संगठन छत्तीसगढ़ के संयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी के जनशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर 90 कि.मी. की पदयात्रा ‘‘इंदिरा जन अधिकार पदयात्रा’’ का आयोजन डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वर मंदिर में पूजन कर 13.11.2017 को सुबह 10 बजे शुरूवात की जायेगी। 6 दिवसीय पदयात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ कांग्रेसनज करेंगे। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अरूण उरांव एवं कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास मंहत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मो. अकबर, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ. शिव डहरिया, अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष शिशुपाल सोरी एवं राजीव गांधी पचायंती राज संगठन के प्रदेश प्रभारी कुणाल बेनर्जी, पंचायती राज के प्रदेश समन्वयक नीलम चंद्राकर सहित प्रदेश के समस्त कांग्रेसजन की उपस्थिति में शुरूवात होगी। 16 नवंबर को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिनाक्षी नटराजन भी शामिल होंगे। जन सभा का समापन 18 नवंबर को भिलाई सुपेला में किया जायेगा। 18 नवंबर समापन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।13.11.2017 सोमवार को सुबह 10 बजे डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ होगी। अछोली में सभा होने के पश्चात नागतराई से हरनसिबी, घुसेरा, तथा बेलगांव में सभा का आयोजन कर रा़ित्र विश्राम करेगे।14.11.2017 मंगलवार को सुबह 10 बजे बेलगांव से माड़ीतराई, बडे कुसमी, मुसराखुर्द, मुसराकला, भानपुरी, हल्दी, बम्हनी, तथा सुकल दैहान में सभा का आयोजन कर रा़ित्र विश्राम करेगे।15.11.2017 बुधवार को सुबह 10 बजे सुकुल दैहान से लिटिया, बाबूटोला, नवागांव, मोतीपुर वार्ड राजनांदगांव, तुलसीपुर लेबर कॉलोनी, जयस्तंभ चौक में आमसभा का कर राजनांदगांव नगर भ्रमण करके रामदरबार पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगे।16.11.2017 गुरूवार को रामदबार से ग्राम सुन्दरा, मनकी चौक, ठाकुरटोला, से सोमनी में 01.00 बजे आमसभा करने के बाद शाम 04.00 बजे टेडेसरा में आमसभा का आयोजन कर अंजोरा, दुर्ग पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।17.11.2017 शुक्रवार को अंजोरा से मिनीमाता चौक, गंजपार, शनिचरी बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, उतई चौक, जेल रोड, रूवांबांधा में रात्रि विश्राम करेंगे। 18.11.2017 शनिवार को रूवांबांधा से सिविक सेंटर, जे.पी. चौक, तथा सुपेला चौक में सभा का आयोजन किया जायेगा।
पदयात्रा निम्न मांगो को लेकर की जायेगी धान के बोनस की बकाया राशि का तत्काल भुगतान सभी किसानो की कर्जमाफी की जाये उद्योगपतियों की ही तरह किसानो का बिजली बिल हो माफ सिंचाई पंपो को मुफ्त बिजली मनरेगा में 200 दिन का काम हितग्राही को तुरंत दिया जाये मनरेगा का बकाया भुगतान तुरंत किया जाये बोनस और समर्थन मूल्य उपार्जन पर नहीं उत्पादन पर मूल्य दिया जाये सूखा राहत राशि का किसानों को भुगतान किया जाये 2100 रू. समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किया जाये फसल बीमा का किसानो को तत्काल भुगतान किया जाये बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराया जाये।