प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
ब्यौहारी के मुदरिया टोला एवं बुढ़ार के जमगाॅव में होंगे विकास के कार्य
शहडोल 6 जुलाई 2020- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज शहडोल जिले जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम मुददियाॅ टोला एवं जनपद बुढ़ार के ग्राम जमगाॅव को प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम घोषित होने पर उनके विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लेकर विभागवार जानकारियाॅ ली तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके विभागो में प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना हेतु प्राप्त राषि का शीघ्रातिशीघ्र विकास कार्यो में लगाना सुनिष्चित करें तथा प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम में पदस्थ शासकीय अमले की सम्पूर्ण जानकारी मोबाइल सहित अंकन कराना सुनिष्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समन्वयक सर्व षिक्षा, उप संचालक सामाजिक न्याय, सहायक संचालक मत्स्य, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण, पीएचई, आरईएस, जल संसाधन सहित आजिविका मिषन, उद्योग विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने ग्राम जमगाॅव एवं ग्राम मुदरिया टोला में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाडी केन्द्र, विद्यालय, छात्रावास सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ इन आदर्ष ग्रामों में पात्र हितग्राहियों को तत्काल दिलाना सुनिष्चित करें। गाॅव में कैम्प करें तथा हितलाभो हेतु प्रकरण तैयार कर एक सप्ताह में कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इन आदर्ष ग्रामो में चिकित्सा षिविर लगाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कराएॅ तथा आवष्यता वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ दिलाना सुनिष्चित करे। उन्होंने कहा कि इन ग्रामो में सभी अधिकारी मिलकर नया स्वरूप के साथ बेहतर विकास के कार्य कराएॅ जिससे इन गाॅव देखते ही प्रतीत हो की वास्तव में अन्य ग्रामो से अलग ये आदर्ष ग्राम है।
बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा, कपिल धारा योजनाओं के द्वारा हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देष देते हुए कहा कि इन गाॅव का वीडियों बनवाकर गाॅव का नक्षा भी तैयार कराना सुनिष्चित करे।