बहू का पुनर्विवाह कर ससुर ने पिता का फर्ज निभाया
रूपेश वर्मा/अर्जुनी
भाटापारा,एक ससुर ने अपने बेटे के निधन के पश्चात अपनी बहु का पुनर्विवाह कर एक पिता का फर्ज अदा किया है,उन्होंने यह विवाह सामाजिक दायरों में रहकर समाज के द्वारा आयोजित विधवा विवाह में किया। उनके इस पुनीत कार्य की समाज के आलावा अन्य समाज में भी प्रशंसा हो रही है।। समाज के अजय ठाकुर ने बताया की किया राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ रहटादहा 1282 के व्दारा विधवा विवाह के आयोजन में बेमेतरा के बाजारपारा निवासी कृष्णा सिंह ठाकुर ने अपनी बहु आरती ठाकुर का विवाह उपसमिति भाटापारा के महाबीर वार्ड कोटमी निवासी गिरधारी सिंह ठाकुर के पुत्र ऐमिल सिंह ठाकुर के साथ रितीरिवाज के साथ संपन्न हुआ ,जो समाज के लिये यह ऐतिहासिक निर्णय वाला दिन था । ससुर कृष्णा सिंह ठाकुर ने एक पिता का फर्ज निभाते हुये नेक कार्य करते हुये अपने बहु आरती ठाकुर का नया घर बहु को बेटी के समान सम्मान बिदा कर उनका घर बसाया ।
विदित हो की कृष्णा सिंह ठाकुर के बेटे गौतम सिंह ठाकुर के साथ आरती सिंह का विवाह 2 वर्ष पूर्व हुआ था। बेटे गौतम की अकस्मात मृत्यु के पश्चात ही उन्हीने बहु आरती को अपने घर पर रख कर उसका पुनर्विवाह करने की बात समाज के लोगो से की थी और उनके इस प्रस्ताव पर सामाजिक लोगो ने इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया। इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष होरी सिंह गौड , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, उपसमिति के अध्यक्ष चौरावन सिंह ,बेरला उपसमिति के अध्यक्ष संतोष सिंह , अन्य पदाधिकारीगण में नीलू सिहं विजय सिंह महेश सिंह ,शेखर सिंह ,संतोष सिंह , बसंत सिंह तथा भाटापारा उपसमिति के पूर्व सचिव महेशसिंह ठाकुर, अन्य पदाधिकारीगणों में राजू सिंह ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर बडकू ठाकुर आदि की उपस्थिति में यह पुर्न विवाह संपन्न हुआ । उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वर वधु को नवजीवन में प्रवेश के लिये शुभकामनायें व आशीर्वाद प्रदान किया । उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर एवं नगर के सचिव संजय सिंह ठाकुर के व्दारा संयुक्त रूप से दी गयी ।