लगनशीलता, कर्तव्य, परायणता से कार्य करने से सेवा निवृत्त पर मिलता है सुख- कलेक्टर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
सहायक अधीक्षक एवं सेवा गे्रड़-2 का विदाई समारोह सम्पन्न
शहडोल 30 जून 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में सहायक अधीक्षक निर्वाचन श्री गणेष प्रसाद त्रिपाठी एवं सहायक ग्रेड-2 श्रीमती मीरा श्रीवास्तव की आज अधिवर्षिकी आयु पूर्ण होने पर आयोजित विदाई समारोह में कहा कि शासकीय सेवकों द्वारा सेवाकाल में लगनषीलता, कर्तव्य, परायणता एवं अच्छे मन से की गई डियूटी से सेवानिवृत्त होने पर आत्म सुख एवं सुकून की अनुभूति होती है। उन्होने उक्त कर्मचारियों को साल और श्रीफल देकर उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की तथा उनके सभी क्लेमों को शीघ्र निराकृत कर एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराने के भी निर्देष दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री रमेष सिंह सहित काफी संख्या में शासकीय सेवक उपस्थित थें।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री अषोक उपाध्याय ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय के ये दोनो कर्मचारी बहुत ही निष्ठावान, मिलनसार एवं कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही से कार्य करने मे माहिर थें। सेवा निवृत्त के पष्चात् अनुभावी कर्मचारियों की कमी हमेषा खलेगी। उन्होने उनके शेष जीवनकाल को सुखमय एवं मंगलमय् रहने की कामना भी की। इस मौके पर सेवानिवृत्त श्रीमती मीरा श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा कहा कि 62 वर्ष की आयु ऐसे बीती कि इतनी लम्बी अवधि का अंदाजा ही नही लग पाया। इन सबका कारण सहयोगी स्टाॅफ स्नेह, प्रेम और आत्मीयता थी। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक पाण्डेय द्वारा किया गया।