November 23, 2024

जनता के लिए अभिशाप ना बन जाए जैतहरी रेलवे अंडर ब्रिज-अनिल गुप्ता

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

अनूपपुर। रेलवे द्वारा जैतहरी स्थित अंडर ब्रिज पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इस पुल निर्माण को लेकर आने वाले समय में जनता को परेशानियों के अलावा कुछ हासिल होने वाला नहीं है भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने अनूपपुर कलेक्टर और रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे के जैतहरी-अनूपपुर रेल सेक्शन में जैतहरी रेलवे फाटक(समपार)बंद कर यातायात हेतु लिमिटेड हाईट सब वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जा रहा है जो सिंगल बाॅक्स का है जिससे यातायात संभव नहीं है अत्यंत संकीर्ण होने से पूर्णतः अनुपयुक्त है। जैतहरी रेलवे फाटक(समपार) से प्रतिदिन हजारों वाहन फोर व्हील-टू व्हील का होता है यह कि एलएचएस निर्मित होने के बाद 24 घंटे यातायात पुलिस वन वे ट्राफिक संचालन के लिये नियुक्त करना होगा तथा एम्बुलेंस भी तैनात रखना जरूरी होगा। जैतहरी में निर्माणाधी एलएचएस बाॅक्स को डबल लगवाने या आर.ओ.बी का निर्माण कराया जाये।वर्तमान में निर्माणाधीन एलएचएस रेलवे के धन की बर्बादी तथा जनता के लिये अभिषाप बन जायेगा। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने इस पूरे मामले को लेकर रेलवे विभाग के डीआरएम से दूरभाष पर चर्चा की और पत्र लिखकर भी अवगत कराया है कि समय रहते इस अंडर ब्रिज को सही तरीके से निर्माण कराया जाए जिससे कि आने वाले समय में आवागमन की व्यवस्था शुरू से संचालित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *