बाल-बाल बची विधायक एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी स्टेयरिंग फेल होने से गाड़ी हुई अनियंत्रित

0
rajkumar-choudhari-hadasa-3-e1510398074909
JOGI EXPRESS

पिथौरा ,मुस्ताफिज़ आलम । विधायक एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. स्कॉर्फियों के स्टेयरिंग फेल होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, हालाकि इस दुर्घटना में वे बाल-बाल बच गयी. बताया जा रहा है की संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी आज  बसना में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रही थी. इसी दौरान पटेवा के करीब उनकी स्कार्पियों का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिसके के बाद उनकी गाड़ी रोड के किनारे गड्ढ़े में जा गिरी. लेकिन राहत की बात यह रही की इस दुर्घटना में रूपकुमारी को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित उठ खड़ी हुई. घटना के कुछ देर बाद रूपकुमारी को सुरक्षित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया. यह घटना पिथौरा के करीब के पास की बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *