November 22, 2024

ग्रामीणों के दुःख दर्द बाटने पहुचें भाजपा किसान मोर्चा उपअध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव

0

JOGI EXPRESS

वन अधिकार पट्टा सहित अन्य मुलभुत समस्याओ से ग्रसित है ग्रामीण

चिरमिरी खड़गवां,धरमजीत सिंह  – लगातार जनसंपर्क दौरे के दौरान किसान नेता लखनलाल श्रीवास्तव बीते दो दिवस के अंदर ग्रामीण अंचल पहुँचकर किसानों , ग्रामीणों की समस्याओ को सुना । व जल्द सम्बंधित अधिकारियो से बात करके समस्या के निराकरण की बात कही । गौरतलब है , की उधानापुर, कदरेवा, शिवपुर मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते है। यहाँ के ग्रामीण आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। 25 घरो के लोगो ने वन अधिकार पट्टा के तहत 2005 में आवेदन प्रस्तुत किया था। पर काबिज लोगो की पात्रता सुंची में नाम होने पर भी उसे निरस्त कर दिया गया। जिससे की उधनापुर, कदरेवा पण्डो मोहल्ला के ग्रामीण आज भी बिना वन अधिकार पट्टे के निवासरत है। सरकार द्वारा 2005 में वन निरंगा पट्टा आदिवासियों को देने का अभियान चलाया गया था। पर उस अभियान के तहत आज तक आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा प्राप्त नहीं हुआ। वही कदरेवा में 2 सौ से भी ज़्यादा वन भूमि पट्टा का काम अधूरा पड़ा हुआ है। इसके साथ ही गाँव में सड़क, पानी जैसी मुलभुत समस्याओ का आभाव है। इस जनसंपर्क दौरे के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव शिवपुर साप्ताहिक बाज़ार पहुँचे, यहाँ भी समस्याओ का अंबार देखने को मिला। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि शिवपुर, पेंड्री, कानारबहरा, दर्रीपारा सहित अन्य गाँव में कई दिनों से बिजली की आँख मिचौली हो रही है। यहाँ पिछले 2 सालों से विधुतीकरण के तहत लगाया गया ट्रांसफार्मर जल गया है। जिससे की 40-50 घरों के लोग अँधेरे में रहने को बेवस हो गए है। यहाँ छोटा ट्रांसफार्मर लगने की वज़ह से आये दिन वह जल जाता है। जिससे की ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शिवपुर के हरिजन मोहल्ला में भी ट्रांसफार्मर के जल जाने से बिज़ली की आँख मिचौली हो रही है।
इन सभी समस्याओ को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने प्रमुखता से देखने हुए जिन आदिवासी ग्रामीणों को पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें पुनः परिक्षण कराते हुए कोरिया कलेक्टर , व एसडीएम से बात करने को कहा। व बिज़ली सड़क जैसी मुलभुत समस्याओ के एवज में संबधित अधिकारियो से बात करके जल्द ही इसके निराकरण की बात कही।
इस दौरान बृजेश प्रताप सिंह, राणा मुख़र्जी, अभिषेक कर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *