मध्यप्रदेश : मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाएं
भोपाल : गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ग्राम लिधौरा में पौधरोपण किया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएं।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने पौधरोपण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पौधरोपण से हमारी आने वाली पीढ़ियों को निश्चित ही स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और वृक्षों से ही अच्छी बारिश होती है जिससे कि हमारी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है, इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम न केवल पौधरोपण करें बल्कि उनकी सुरक्षा का दायित्व भी लें। इस अवसर पर मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्रामीणों से खुली चर्चा करते हुए उनकी समस्यायें भी सुनी और जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री का वितरण भी किया। ग्राम लिधौरा में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामवासियो ने भी पौधें रोपे।