November 23, 2024

भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते-बृजेश गौतम

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और आदिम जाति कल्याण मध्यप्रदेश शासन तथा प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह के आगमन को लेकर तैयारियों की बैठक बंकिंग बिहार जमुना कॉलरी में लेते हुए समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी। केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री के आगमन को लेकर पूरी रूपरेखा बैठक में तय की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने बताया कि मंत्रियों के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं उनका भव्य स्वागत जिले में किया जाएगा साथ ही जमुना बंकिंग बिहार में अनूपपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसे मंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा दोपहर 2ः30 बजे बदरा गेट में केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री का आगमन होगा जहां पर उनके स्वागत के उपरांत रास्ते में जगह-जगह पर स्वागत की जिम्मेदारी विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ को दी गई है, इसके पश्चात 4 बजे बंकिंग बिहार में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और 7 बजे अमरकंटक के लिए रवाना होंगे। उपरोक्त जानकारी जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश गौतम के हवाले मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा एवं राजेश सिंह ने दी। बैठक के समापन में पसान मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ पसान मंडल में आ रहे अतिथियों का भव्य स्वागत करने की अपील की। बैठक में बृजेश गौतम अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम युवा मोर्चा अनूपपुर जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष अशोक लाल, उमेश मिश्रा, मंडल पसान अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, राजू गुप्ता, सुखविंदर सिंह, शैलेंद्र ताम्रकार, वीरेंद्र सिं, राजेश बाथम, पसान अंसारी, जितेंद्र रजक, स्वप्निल पांडे, रमेश मिश्रा, रघुवंश सिंह, सर्वेश पांडे, जय नरेश सिंह, भारत सरकार केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा मंत्री आदिम जाति कल्याण मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री अनूपपुर मीना सिंह शनिवार 27 जून को अनूपपूर के अल्पप्रवास में आएँगे। आपके द्वारा दोपहर 1 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जिलाधिकारियों की बैठक में समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *