November 23, 2024

निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूर्ण कराए कमिश्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के आदिवासी किसानों को रबी की खेती के लिए प्रोत्साहित करें- कमिष्नर।

शहडोल 23 जून 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल की उपस्थित में आज जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शहडोल संभाग में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं,लद्यु सिंचाई परियोजनाओं एवं जलाषयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। कमिष्नर द्वारा शहडोल संभाग में निर्माणाधीन हिरवार सिंचाई परियोजना, बरौड़ी लद्यु सिंचाई परियोजना, बराछ सिंचाई परियोजना, दियापीपर लद्यु परियोजना, मरकी देवी सिंचाई परियोजना, झिरिया नाला सिंचाई परियोजना, उदारी सिंचाई परियोजना, समलिन सिंचाई परियोजना, केलमनियां लद्यु सिंचाई परियोजना, करकटी लद्यु सिंचाई परियोजनाओं, पिपरिया जलाषय निर्माण योजना, झिलमिल एवं सिंहपुर जलाषय निर्माण योजना, धनवई सिंचाई परियोजना, मंठारी एवं पठारी सिंचाई परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कमिष्नर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियेां केा निर्देष दिए कि जिन सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण में भूमि अधिग्रहण अथवा वन विभाग से अनुमति मिलने से संबंधित प्रकरण लंबित है तथा जिनके कारण लद्यु सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण करने के कार्य में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है ऐसी सभी परियोजनाओं के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी कलेक्टरों के संज्ञान में लाएॅ तथा कलेक्टरों के माध्यम से भूमि अधिग्रहण और वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिष्चित करे लद्यु सिंचाई परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूर्ण कराएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि सिंचाई क्षमता होने के बावजूद अनूपपुर जिले के कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के किसानों में रबी सीजन की फसलें लगाने के प्रति जागरूकता नही है। कमिष्नर ने जल संसाधन विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि शहडोल संभाग में किसानों में रबी सीजन की फसले लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित सूरज धारा योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाएॅ तथा किसानों को समझाईस देकर रबी की फसले लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि शहडोल संभाग में उपलब्ध जल संसाधनों को उपयोग किसानो के माध्यम से सुनिष्चित कराएॅ। बैठक में कमिष्नर द्वारा नहरों की समुचित साफ-सफाई के निर्देष भी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में अधीक्षण यंत्री जल संसाधन श्री आर. एम द्विवेदी, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *