पोषण आहार का प्रषिक्षण आत्मसात कर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दें- कलेक्टर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
राष्ट्रीय पोषण आहार का चार दिवसीय प्रषिक्षण प्रारंभ।
शहडोल 22 जून 2020- राष्ट्रीय पोषण आहार का चार दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम आज कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में होटल सिटी स्टाॅर के सभागार में प्रारंभ किया गया। कलेक्टर डाॅ0 सिंह ने अपने संम्बोधन में कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का सभी पालन करना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण को गंभीरता से ग्रहण करें ताकि आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जब प्रशिक्षण दें तब उन्हें ठीक तरह से प्रशिक्षण कर ऐप के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों की जानकारी का परीक्षण किए जाने में दक्ष बनाया जा सके। उन्होने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्त गर्भवती माताओं को चिन्हाकिंत कर विशेष देखरेख की आवश्यकता है, ताकि प्रसव के दौरान बच्चा कमजोर पैदा ना हो। जिले में किराए से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को उसी गांव के विद्यालय में यदि अतिरिक्त कक्ष बने हो तो उन्हें चिन्हित कर आंगनवाड़ी केंद्र विद्यालय में षिफ्ट करें साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत में किया जाए ताकि ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधनों जैसे टीवी व अन्य संसाधनों का प्रशिक्षण में उपयोग हो सके।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज लरोकर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत जिले की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा अभी तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा 11 पंजियों में संधारित किया जाता है। राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत अब यह स्मार्टफोन. पर किया जाएगा जिस संबंध में यह प्रशिक्षण आज 22 जून 2020 से प्रारंभ किया गया। जिसमें जिले के समस्त पर्यवेक्षक एवं पोषण अभियान अंतर्गत परियोजनाओं में पदस्थ ब्लॉक समन्वयक, ब्लॉक परियोजना सहायक उपस्थित रहे पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक ब्लॉक परियोजना सहायक प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक श्री अखिलेश मिश्रा द्वारा किया गया।