November 23, 2024

वर्षा जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करे- कमिष्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

प्रवासी श्रमिको के प्रति उदारवादी जोगी दृष्टिकोण रखें अधिकारी – कमिष्नर

शहडोल 21 जून 2020- कमिष्नर शहडोल सभाग श्री नरेष पाल ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकरियों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य विभागीय अधिकारियो को निर्देष दिए है कि वे प्रवासी श्रमिको के प्रति उदारवादी दृष्टिकोण रख कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर पर मुहैया कराएॅ। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि शहडोल संभाग में कौषल उन्नयन कार्यक्रम, रोजगार सेतु पंजीयन, पथ विक्रेताओं के पंजीयन के कार्य को प्राथमिकता के साथ कराएॅ तथा नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराएॅ। कमिष्नर ने शहडोल संभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को भी निर्देष दिए है कि वेे नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की सतत माॅनिटरिंग करे। उन्होने कहा कि नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए। कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिष्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देष दिए कि वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी जिलों में पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि दूर दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों में आवष्यक दवाईयों का भण्डारण सुनिष्चित कराएॅ। डायरियां एवं पीलियां जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों केा जागरूक करे लोगों स्वच्छ एवं शुद्व जल उपलब्ध हो इसकी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराएॅ। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि जिले स्तर पर सभी कलेक्टर्स डीएलसी की बैठके आयोजित कराएॅ तथा बैंकेा के माध्यम से किसानों केा कृषि आवष्यकताओ के लिए समय पर और समुचित ऋण उपलब्ध हो इसकी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराएॅ। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेलेा को आयोजन कराएॅ तथा प्रवासी श्रमिको को प्राथमिकता के साथ रोजगार मुहैया कराएॅ। बैठक में कमिष्नर नंे सभी कलेक्टरों को रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने के भी निर्देष अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिष्नर ने आगामी षिक्षा सत्र में निःषुल्क साईकिल वितरण, छात्रवृत्ति वितरण एंव निःषुल्क पुस्तक वितरण की कार्ययोजना पर भी चर्चा की।
बैठक में उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीष सरवटे नेे वन मित्र एपमें अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में प्रेजेण्टेषन दिया। बैठक में कलेक्टर शहडोल डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर अनूपपुर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर शहडोल श्री मिलिंद नागदेवे, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *