November 23, 2024

वनाधिकार प्रकरणों के निरस्त दावों का सूक्ष्मता से परीक्षण कराएं- कमिष्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

आगामी दस दिवसों में निरस्त दावों के सभी प्रकरणों का निराकरण कराएॅ – कमिष्नर


शहडोल 20 जून 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल की उपस्थित में आज वन मित्र एप पर की गई कार्यवाही के संबंध में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभागार मे किया गया। बैठक में शहडोल संभाग के सभी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी वन, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में वन मित्र एप के तहत वनाधिकार पत्रों के निरस्त दावों के पंजीयन के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिष्नर शहडोल संभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देष दिए कि वनाधिकार पत्रो के निरस्त दावों के पंजीयन कर वन मित्र एप में दर्ज करने की कार्यवाही आगामी दस दिवसों में पूर्ण कराएॅ। कमिष्नर ने कहा कि सबसे ज्यादा फोकस रिजेक्ट प्रकरणों पर करे। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि सभी कलेक्टर्स निरस्त प्रकरणों के पंजीयन की कार्यवाही एवं प्रकरणों को वन मित्र एप में अपलोड करने की कार्यवाही प्रतिदिन करे तथा संभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इस कार्य की सतत माॅनिटरिंग करें। कमिष्नर ने कहा है कि ग्राम सभाएं हो रही है अथवा नही इसकी भी सतत माॅनिटरिंग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करें । कमिष्नर ने कहा कि एफ.आर.सी. का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं इसके लिए चरणबद्व कार्यक्रम बनाएं तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग स्तर पर पटवारियों, ग्राम पंचायत के सचिवों एवं वन विभाग के मैदानी अमले की बैठके लें तथा उन्हें वनाधिकार पत्रों के निरस्त आवेदनों के पंजीयन हेतु तेजी से कार्य करने के लिए समझाईस दें। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि वनाधिकार पत्रों के निररस्त दावों के एक-एक प्रकरणों को सूक्ष्मता से देखे तथा इस कार्य के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों, नायब तहसीलदारों तथा डिप्टी कलेक्टरों को भी दायित्व सौंपे। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी वनाधिकार पत्रों के निरस्त दावों के प्रकरणों के पंजीयन की स्थिति की सतत माॅनिटरिंग करे। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि सभी प्रकरणों का सकारात्मक रूप से निराकरण कराएॅ तथा प्रकरणों के निराकरण के साथ यह भी देखे कि इसमें किसी वनवासी के साथ अन्याय न हों। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि वनाधिकार पत्रों के निरस्त दावों के पंजीयन एवं एम. पी. वन मित्र पोर्टल दर्ज प्रकरणों पर सतत कार्यवाही हेतु संभाग स्तर पर व्हाटसएप ग्रुप तैयार करें। बैठक में उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीष सरवटे नेे वन मित्र एपमें अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में प्रेजेण्टेषन दिया। बैठक में कलेक्टर शहडोल डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर अनूपपुर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर शहडोल श्री मिलिंद नागदेवे, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *