जल जीवन योजना का शहडोल जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित कराए,कमिश्नर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
जल जीवन योजना में हर घर तक पानी का कनेक्षन दिया जाएगा
आकाष कोट क्षेत्र के ग्राम धवाई और पठारी मे पेयजल की समुचित व्यवस्था कराएॅ – कमिष्नर।
शहडोल 18 जून 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने जल जीवन योजना का शहडोल संभाग में प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिष्चित कर हर घर तक पानी का कनेक्षन देने की कार्यवाही करने के निर्देष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल निगम के अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने कहा है कि यह शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का शहडोल संभाग के सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन कर लोगो के घरों तक स्वच्छ और शुद्व जल मुहैया कराने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने उक्त निर्देष बुधवार को जल जीवन योजना की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिष्नर ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि जल जीवन योजना की जिला स्तरीय समितियों की बैठके समय-सीमा में कराना सुनिष्चित करे तथा योजना के प्रचार-प्रसार एवं जल जीवन योजना की अवधारणा को ग्रामीण जनों तक पंहुचाने के लिए भी कार्ययोजना तैयार करें। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि जल जीवन योजना की अवधारणा ग्रामीणो तक पंहुचना चाहिए। बैठक में कमिष्नर ने शहडोल संभाग में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियांे को निर्देष दिए कि शहडोल संभाग के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न नही होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मैदानी अधिकारी पेयजल व्यवस्था की निरंतर माॅनिटरिंग करें। कमिष्नर ने उमरिया जिले के आकाष कोट क्षेत्र के ग्राम धवाई और पठारी में एक सप्ताह की समयावधि में सभी घरो तक समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित करें। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि शहडेाल संभाग में जल जीवन योजना की कार्ययोजना में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत 2024 तक हर घर तक पानी का कनेक्षन दिया जाना है। बैठक में जल निगम के अधिकारियो ने बताया कि जल जीवन योजना के तहत शहडोल जिले के 155 ग्रामों में, उमरिया जिले के 125 ग्रामों में तथा अनूपपुर जिले में 140 गांव में कार्य कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि आकाष कोट क्षेत्र में उमरार डेम से पानी लाने हेतु कार्य कराया जा रहा है।