शहीद दीपक की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी,उमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे


उमरिया. गलवान घाटी में भारत चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में रीवा जिले के फरेंदा गांव के सपूत दीपक सिंह जी के शहीद होने की दुखद खबर मिली। जिसे सुनकर आज पूरा भारत द्रवित हुआ वाकई में यह दिल दहला देने वाली घटना थी।
ईश्वर वीर शहीद की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे। आज पूरे देश को अपने इस शहीद जवान पर गर्व हो रहा है। शहीद दीपक की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पूरे उमरिया जिले में शोक की लहर व्याप्त है उमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने शहीद दीपक सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा आज पूरे भारत का आक्रोश चीन के प्रति है और चीन के द्वारा किए जा रहे कुकृत्यों की घोर निंदा की है। जहां एक ओर पूरा विश्व चीन द्वारा फैलाए गए करोना से जूझ रहा है वहीं चीन भारत की सीमा पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।