प्रवासी कृषक मजदूरों को अन्नपूर्णा योजना एवं सूरजधारा योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाएं- कमिष्नर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
कमिष्नर ने खाद,बीज की उपलब्धता सुनिष्चित कराने के दिए निर्देष।
शहडोल 16 जून 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने शहडोल संभाग के सभी कृषि कल्याण अधिकारियों को निर्देष दिए है कि ऐसे प्रवासी किसान मजदूर जिनके पास खेती है ऐसे प्रवासी किसान मजदूरों को चिन्हित कर उन्हें शासन द्वारा संचालित अन्नपूर्णा एवं सूरजधारा योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाए। कमिष्नर ने कहा है कि ऐसे प्रवासी किसान मजदूरों को उन्नत खेती का प्रषिक्षण भी दिलाए। कमिष्नर ने कहा है कि प्रवासी किसान मजदूरों की समिति गठित कर ऐसे किसानों की समिति को लीज पर कष्टमहायरिंग के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध कराएं ताकि प्रवासी किसान श्रमिकों को रोजगार मुहैया हो। कमिष्नर ने उक्त निर्देष आज कृषि विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियेां को दिए। कमिष्नर ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग में प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना का तेजी से क्रियान्वयन कराएं। उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ शहडोल संभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को मिलना चाहिए। बैठक में कमिष्नर ने उद्यान विभाग की गतिविधियों से संबंध में जानकारी ली तथा निर्देष दिए कि शहडोल संभाग के सभी जिलो में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाना सुनिष्चित किया जाए। बैठक में कमिष्नर ने खरीफ सीजन के लिए खाद, बीज की उपलब्धता किसानों को सुनिष्चित कराने के निर्देष देते हुए कहा कि किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध हो इसके लिए कृषि अधिकारी समुचित व्यवस्थाएं कराए। समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक कृषि श्री जे.एस. पेन्द्राम ने बताया कि शहडोल संभाग के सभी जिलो में समुचित बीज उपलब्ध है तथा खाद की समुचित उपलब्धता सुनिष्चित करने के प्रयास किये जा रहे है। बैठक में कमिष्नर ने निर्देष दिए कि अनूपपुर जिले में उद्यानिकी क्षेत्र में नाषपती और स्ट्राबेरी की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शहडोल संभाग के अन्य जिलो में भी इसी तरह के प्रयास होने चाहिए। बैठक में कमिष्नर ने शहडोल संभाग के सभी किसाना कल्याण विभाग के अधिकारियेां को निर्देष दिए िकवे शहडोल संभाग में किसानों कोे उच्च गुणवत्ता के खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज एवं खाद बिक्रयेताओं की दुकानों का सतत जाॅच कराएं तथा गुणत्ताहीन खाद बीज बेचने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें। कमिष्नर ने पिछले खरीफ सीजन में गुणवत्ताहीन खाद बीज बेचने वाली कितने फार्माें के विरूद्व कार्यवाही की गई इस संबंध मे भी समुचित जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, उप संचालक कृषि अनूपपुर श्री एनडी गुप्ता, उप संचालक कृषि उमरिया श्री प्रजापति भी उपस्थित रहें।