कलेक्टर ने शासन की जनहितकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा, समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 15 जून 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह द्वारा आज कलेक्टर सभागार में समय-सीमा की बैठक में शासन की जनहितकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। आयोजित बैठक मे अपर कलेक्टर श्री मिलिंद नागदेवे, एसडीएम सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीएम जयसिंहनगर श्रीमती पूजा मिश्रा, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला प्रधान, सहायक आयुक्त आदिवाासी विकास श्री आर.के. श्रौती, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एस.एच धुरवे कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री मनोज ललोरकर, उप संचालक कृषि श्री जे.एस. पेन्द्राम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
कलेक्टर ने कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देेषित किया कि प्रवासी महिला मजदूर जो कि गर्भवती है उन्हें पोषण आहार किट प्रदाय की जाए। उन्होने निर्देषित किया कि अपने अधीनस्थ सी.डी.पी.ओ. की दौरा डायरी स्वयं सत्यापित करें और खुद अपना दौरा सत्यापित कराकर भ्रमण करें। जिले के प्रत्येक आॅगनवाडी केन्द्रों में अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर शासन की संचालित संदर्भ सेवाओं एवं योजनाओं जैसे कुपोषण दूर करने के लिए प्रदाय पोषण आहार, टीकाकरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना आदि के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित किया जाए। साथ ही आॅगनवाड़ी केन्द्रों आदि का निरीक्षण कर उनके मरम्मत, रंगाई पुताई कराई जाएं। कलेक्टर ने जिला ई-गर्वेनंेस एवं सूचना प्रबंधक को निर्देषित किया कि जिले के सभी जिला अधिकारियों को शासन की वर्तमान जनहितकारी योजनाओं जैसे रोजगार सेतु, संबल योजना, श्रम सिद्वि योजना आदि का डेमांे दिखाकर प्रषिक्षित करें। उन्होने कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. को निर्देषित किया कि जिले में चल रही नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन एवं बिगडे हुए हैण्ड पंपो को सुधारने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिष्चित की जाए।
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देषित किया कि अपने अनुभाग क्षेत्र में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक लें एवं जिले में आयोजित समय-सीमा की बेैठक में सभी जानकारी अद्यतन कर आए। कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देषित किया कि अपने कार्यालय एवं उचित मूल्य की दुकानो को अभियान चलाकर स्वच्छ, सुंदर बनाना सुनिष्चित करंे। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देषित किया खरीफ उपार्जन हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही निर्धारित कर लें। जिले में सभी धान खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण कर मैपिंग आदि कराकर भण्डारण में आने वाले कठिनाईयों को संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निराकरण करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने सेफिट फूड आफिसर श्री ब्रजेष विष्वकर्मा को निर्देषित किया कि प्रतिदिन एक दुकान की कम से कम सैंप्लिंग करना सुनिष्चित करें साथ ही की गई कार्यवाही की जानकारी जनसम्पर्क विभाग को भेजवाना सुनिष्चित करें।
कलेक्टर ने सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देष देते हुए कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने स्तर पर सी.एम. हेल्पलाईन लंबित प्रकरणो का निराकरण करना सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देेषित किया कि अपनी शासकीय भूमियों का नामांकन एवं सीमाकंन कराना सुनिष्चित करें।