152 हितग्राहियों को बांटा गया गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा : शिविर में 54 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण
जोगी एक्सप्रेस
अम्बिकापुर – ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने के उद्देष्य से कलेक्टर किरण कौषल के मार्गदर्षन में आज लखनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पुटा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार के मांगों से संबंधित 63 एवं समस्याओं से संबंधित 6 कुल 69 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 54 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया तथा शेष आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देष दिए गए।
कलेक्टर किरण कौषल ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोगों के विभिन्न प्रकार की मांगों तथा समस्याओं के समाधान मौके पर ही करने का प्रयास अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि षिविर में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है, ताकि लोग उन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। कलेक्टर ने कहा कि आज जिन आवेदनों का निराकरण मौके पर नहीं हो पाया है उन आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर निराकृत कराएंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेष्वरी सिंह ने कहा कि शासकीय योजनाओं की जानकारी देने तथा ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने हेतु यह जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित की गई है। इस षिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि यहां विभागवार योजनाओं की जानकारी दी जा रही है जिसे आप अपने अड़ोस-पड़ोस के लोगों को भी बताएं। छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रबोध मिंज ने कहा कि जनसमस्या निवारण षिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त होती है तथा दूर-दराज के लोगों को अपनी समस्याओं के तत्काल निराकरण का लाभ भी होता है। उन्होंने जनसमस्या निवारण षिविर को लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण का अच्छा माध्यम बताया है।
पुटा जनसमस्या निवारण षिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 152 हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर सहित चूल्हा वितरित किया गया। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को स्प्रेयर तथा 10 हितग्राहियों को सरसो मिनी किट, उद्यान विभाग द्वारा 50 हितग्राहियों को 100-100 नग टमाटर एवं बैगन के पौधे, वन विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को ट्राय सायकल वितरित किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनपुर अजय सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन पंचायत निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
षिविर में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लखनपुर राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह, जनपद सदस्य मंजू तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर.के. तम्बोली सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।