जोगी एक्सप्रेस
जिला कोरिया चिरमिरी पोंड़ी (धरमजीत सिंह ) -चिरमिरी नगरपालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 में स्थित पुराने ग्राम पंचायत भवन में शीत ऋतु के इस कड़कड़ाती ठंड में 1 बृद्ध महिला जो कि ना तो आंखों से देख सकती है और नाही बिना सहारे के चल पाती है वो यंहा भवन के बरामदे में तकरीबन 4 दिनों से पड़ी हुई थी, जिस पर किसी का ध्यान नही गया, जो कि वार्ड क्रमांक 01 की पार्षद का निवास स्थान महज 50 मीटर की दूरी पर है उन्होंने भी इस बृद्ध महिला को नजरअंदाज कर दिया । स्थानीय निवासी राज राजपूत ने इस बृद्ध महिला की स्थिति को देखते हुए चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी को फोन के माध्यम से सूचित किया और एसडीएम चिरमिरी को भी सूचना दी । महापौर के. डोमरु रेड्डी रायपुर प्रवास में रहने के बाबजूद इसे गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी महापौर विजय चक्रवर्ती को सूचना देते हुए तत्काल बृद्ध महिला को यथाउचित स्थान में पहुंचाने को कहा। प्रभारी महापौर विजय चक्रवर्ती ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बृद्ध महिला को देर रात में ही अपने वाहन में बैठाकर बड़ाबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इसी बीच चिरमिरी एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी इस बृद्ध महिला को पहचाने में अपना सहयोग प्रदान किया। मौके पर निगम के श्याम नारायण देशपाण्डे, लक्की सिंह, राज राजपूत, आकाश व स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।