पाली नगर पालिका के वार्ड नंबर पांच के निवासियों की जल वितरण समस्यां का हुआ निदान
उमरिया. ग्रीष्मकाल में गर्मी के बढने के साथ साथ जल संकट भी बढने लगता है। जिले की नगर पालिका बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 5 के निवासियों को कई दिनों से जल संकट का सामना करना पड रहा था । वार्डवासी परेशान थे। नगर पालिका पाली द्वारा जल संकट के समाधान हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे ।
विश्व जल दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर 5 में नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल ने बोरिंग के माध्यम से जल वितरण की व्यवस्था का शुभारंभ किया। नगर पालिका पाली द्वारा वार्डवासियांे की समस्यां का निदान करते हुए उन्हें दी गई सौगात से वार्ड में रहने वाले लोगों के चेहरों मे मुस्कान आ गई। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका के कई वार्डो मंे वर्तमान में पानी की समस्यां जल्दी ही इस समस्यां का निराकरण कर घर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी, पार्षद सुदामा विश्वकर्मा, बहादुर सिंह , नंद लाल प्रजापति , सिया बाई कोल तथा वार्ड 5 के रहवासी उपस्थित रहे।