कलेक्टर ने बन रहे ई.व्ही.एम. वेयर हाउस का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराने के दिए निर्देष
मो.शब्बीर ,बयूरो चीफ शहडोल

शहडोल 12 जून 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टेट परिसर में ई. व्ही. एम. मषीन रखने के लिए बन रहे वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री मिलिंद नागदेवे, परियोजना यंत्री पीआईयू श्री रामाकांत पाण्डेय, श्री विपिन किषोर टप्पों, एसडीओ पीआईयू श्री करण सिंह, ठेकेदार श्री शेखर मिश्रा एवं श्री राजीव चतुर्वेदी उपस्थित थें।
कलेक्टर ने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में कार्य कराने के निर्देष दिए। उन्होने अपर कलेक्टर श्री मिलिंद नागदेवे को निर्माणाधीन ई.व्ही.एम. वेयर हाउस के सामने अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिएं। कलेक्टर ने राजस्व की पुरानी कबाड़ हो चुकी गाड़ियों की नीलामी कराने के निर्देष भी अपर कलेक्टर को दिए। कलेक्टर ने ठेेकेदार श्री मिश्रा को निर्देषित किया कि ईव्हीएम वेयर हाउस के सामने गाडियों एवं ई.व्ही.एम. मषीन लाने ले जाने वाले भारी वाहनों के पार्किंग एवं आने जाने के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था सुनिष्चित कराए साथ ही उन्हेाने इलेक्ट्रीक के खम्बों को वाउण्ड्रीवाल के सामान्तर शिफ्टिंग करने के निर्देष दिए।