कोरोना को हराकर तालियो की गूंज के साथ घर के लिए हुये विदा
उमरिया. कोविड केयर सेंटर पिछडा वर्ग छात्रावास उमरिया से आज दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरो के लिए रवाना हुए । कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन बी के प्रजापति, नोडल अधिकारी डा संदीप सिंह, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल, ओम प्रकाश यादव तथा जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दल के सदस्य रोहित सिंह ,अनिल सिंह, नृपेंद्र सिंह सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने ताली की गूंज के साथ संक्रमित कोरोना योद्धाओ को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। जिले में कोरोना योद्धाओ की संख्या चार हो गई है। कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 है जिसमें चार व्यक्ति संक्रमण के प्रभाव से मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है एक महिला की मौत हो चुकी है तथा एक संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार जिले में वर्तमान में कोरोना एक्टिव प्रकरण 5 है।
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना विजेताओ को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी।