फरार आरोपी सज्जू पर 2000 रुपए का इनाम घोषित।
मो.शब्बीर, बयूरो चीफ शहडोल
शहडोल 9 जून 2020 – थाना प्रभारी बुढ़ार ने जानकारी दी है कि दिनांक 2/9/19 को फरियादी राजा जायसवाल पिता रोहित जायसवाल उम्र 23 साल निवासी सिरोंजा थाना खैहरा जिला शहडोल को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 437/19 धारा 279, 337, 325, 307 ता.हि. 184 एम.व्ही. एक्ट धारा का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी फरार सज्जू उर्फ सादिक खान पिता साफ्फार निवासी वार्ड नंबर 17 कच्छी मोहल्ला धनपुरी थाना धनपुरी जिला शहडोल की गिरफ्तारी हेतु यथासंभव प्रयास किया गया। किंतु उक्त आरोपी का अभी तक कोई पता नहीं चला है जो घटना दिनांक से लेकर अब तक फरार है।
पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र कुमार शुक्ल ने उक्त प्रकरण को गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी (1) में निहित शक्तियों का प्रदत प्रयोग करते हुए घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति उक्त फरार आरोपी सज्जू उर्फ सादिक खान पिता सफफार खान उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 17 कच्छी मोहल्ला धनपुरी थाना धनपुरी जिला शहडोल को गिरफ्तार करेंगा या कराएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके। उस व्यक्ति को घोषित राशि ₹2000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक शहडोल का मान्य होगा।