पुलिस और होमगार्ड के जवानों को मिलेंगे कर्मवीर योद्धा पदक : मंत्री डॉ. मिश्रा
मो.शब्बीर , बयूरो चीफ शहडोल
शहडोल 9 जून 2020- गृह, लोक स्वासथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोविड-19 की लड़ाई में सराहनीय सेवा देने वाले पुलिस और होमगार्ड के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित किया जायेगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के समस्त साहसी पुलिस एवं नगर सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के नियंत्रण में सराहनीय सेवा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कर्मवीर योद्धा पदक के लिये शासन ने प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। विश्वास है कि इससे कोविड-19 महामारी के योद्धा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे इसी प्रकार निष्ठापूर्वक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में पुलिस के 2 अधिकारी, निरीक्षक श्री यशवंत पाल और श्री देवेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी शहीद हुए हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि शहीद हुए कर्मवीर योद्धाओं के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में 50-50 लाख रूपये की राशि गृह विभाग द्वारा प्रदान की गई है।