जगह जगह बिक रही बुढ़ार में अवैध शराब, कार्यवाही करने वालो पर लगा सवालिया निशान
शहडोल,बुढार,लॉकडाउन के प्रतिबंधों से शराब की बिक्री न बढ़ने के कारण शराब ठेकेदार परेशान हैं। अवैध शराब की तस्करी, मैरिज पैलेस, होटल और अहाते न खुलने के कारण शराब कारोबार गले की फांस बन चुका है। तय कोटे के भुगतान बिना ठेका बीच में छोड़ा नहीं जा सकता, ऐसे में ठेकेदार एक बार फिर सरकारी मदद के इंतजार में हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन के मुताबिक इसी समय शराब की बिक्री में 25 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
होटल इंडस्ट्री, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस और अहाते आदि न खुलने के कारण शराब की बिक्री पीक पर नहीं पहुंची है। लॉकडाउन के दौरान दुकानों के किराए, मुलाजिमों का वेतन उपर से सरकारी फीस कारण कारोबारियों को घाटा हो रहा है।
सूत्रों की माने तो अमलाई चौक में प्रतिष्ठान होटल में गोल्डी वृजेन्द चंदू के द्वारा शराब की अवैध तस्करी की जाती है जो को पुलिस के मुह में तमाचा साबित होता है
बुढ़ार के प्रमुख चौराहे में जब ये हाल है तो नगर के अन्य जगहों का क्या हाल होगा ,
समय रहते इन कोचियों पर पुलिस की कार्यवाही करनी चाहिए ताकि साशन को हो रहे राजस्व के घाटे की पूर्ति हो सके, व शराब के काले कारोबारियों पर लगाम लगाई जा सके,