भाजपा ने मनाया काला धन विरोधी दिवस
जोगी एक्सप्रेस
जिला मुख्यालय में भाजपा द्वारा कालाधन विरोधी दिवस मनाया गया
बैकुण्ठपुर – भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले विभिन्न मंडलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के विकास हेतु लिए गए ऐतिहासिक निर्णयां के कारण देश में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कालाधन पर अंकुश लगने एवं समाज के उन्नति का द्वार खुलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और 8 नवम्बर को कालाधन विरोधी दिवस के रूप में मनाते हुए प्रधानमंत्री एवं सरकार के ऐतिहासिक निर्णय को आमजन तक पहुंचाने का निर्णय भी लिया। सोनहत मंडल के कार्यकर्ताओं ने सोनहत नर्सरी में सभा आयोजित कर कालाधन विरोधी दिवस मनाया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास की योजना व शक्ति केन्द्रों के प्रभारी तय किए गए जो संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों को कार्यकर्ताओं के साथ आमजन तक पहुचाएगें। इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक तीरथ राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल राजवाड़े, महामंत्री ईश्वर राजवाड़े, मनीलाल सोनपाकर, जिला महामंत्री ओबीसी सुभाष जायसवाल, उपाध्यक्ष नवरतन पाण्डेय, आयोध्या सिंह, श्रीपत गुप्ता, लालजी गुप्ता, धर्मसाय राजवाड़े, रघुनाथ, कतुवारू राम, बलजीत सोनपाकर, राजेश गुप्ता, मान साय राजवाड़े, छत्रपाल चौधरी, जयकरन,लता सिंह, आलेन्द्र चौधरी, जगतपाल राजवाड़े, देवब्रत गिरी, कपिल देव, भीम सिंह, दिलभरन राजवाड़े, सुमित राजवाड़े सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।