November 22, 2024

विकास की चिंता यदि किसी सरकार ने की है तो वह है भाजपा सरकार : विधायक श्याम बिहारी जयसवाल

0

जोगी एक्सप्रेस

जिला कोरिया खड़गवां– ग्राम विकास की चिंता यदि किसी सरकार ने की है तो वह है भाजपा की सरकार। जिसने शहरो की प्रगति तो कि लेकिन उसके साथ ही कहीं ग्रामीण परिवेश न पिछड़े उसकी चिंता विगत 14 वर्षों में डाॅ रमन सिंह के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने कर दिखाया है।
उक्ताशय के उद्गार क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने शासकीय हाई स्कूल बरदर में 68 लाख रूपए की लागत से नव निर्मित हाई स्कूल भवन का लोकापर्ण व सरस्वती सायकल योजनांतर्गत 50 बालिकाओं को सायकल का वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। उन्होने कहा कि जब मै या ये कहूं कि आज मंच पे बैठे सभी लोग जब पढ़ते थे तो पूरे खड़गवां जनपद के 94 गांवों में केवल एक ही हाई स्कूल हायर सेकेण्ड्री खड़गवां हुआ करता था। जिसमे मुश्किल से 15-20 बच्चे 2 बहने अध्ययन के लिए आया करती थी। लेकिन विगत 14 वर्षों में हाई स्कूल हायर सेकेण्ड्री स्कूलों की संख्या 44 पहुंच गयी है। 10वीं 12वीं की पढ़ाई के लिए विद्यालय दूर होने के कारण अधिकतर बालक बालिकाए अपना अध्ययन 8वीं तक करके छोड़ दिया करते थे। जिसकी चिंता प्रदेश के गठन व भाजपा की सरकार आने के बाद डाॅ रमन सिंह ने की। जिसका नतीजा है कि आज हर गांव के बच्चे 12वीं तक अध्ययन कर पा रहे है। जिसमें बालकों के साथ साथ ही बालिकाओं की दर्ज संख्या हर स्कूलों में एक बराबर हो गई है। यह प्रत्येक गांव के विकास के लिए आवश्यक है। शिक्षा से ही हम विकास के मार्ग में अग्रसर हो सकते है। आप सभी के बीच  आज मै मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित होकर उनके द्वारा इस बरदर हाई स्कूल के लिए 68 लाख रूपए लागत से निर्मित नवीन भवन को समर्पित करने आया हूं। लेकिन आप सभी अध्ययनरत बच्चों से यही चाहता हूं कि इस बरदर हाई स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस क्षेत्र का व खड़गवां जनपद का नाम रोशन करेगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय ने कहा कि विधायक बनने के बाद जब  जायसवाल ग्रामीणों ने मांग रखी थी कि बरदर हाई स्कूल भवन निर्माण की काफी आवश्यकता है। जिसके लिए विधायक ने इस मांग को प्रदेश तक पहुंचा और 68 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान कराते हुए। आज उसका लोर्कापण आप सभी के समक्ष करने उपस्थित हुए है। जिसके लिए मै समस्त ग्रामवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही इस विद्यालय के लिए बाउंड्रीवाल की मांग जो यहां के प्राचार्य ने रखी है उसे जल्द आपके द्वारा बनाया जायेगा ऐसी उम्मीद करता हूं। इस कार्यक्रम बरदर सरपंच धरमपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, ओमकार पाण्डेय, शिव लाल यादव, प्रकाश सोनी, प्राचार्य सरोधन सिंह, शिव मंगल सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *