November 23, 2024

मार्बल खदान का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

0

मो.शब्बीर(बयूरो चीफ शहडोल)

खदान में पर्यावरणीय सुरक्षा एवं खुद की सुरक्षा करें श्रमिक- कलेक्टर

शहडोल 8 जून 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल ने गत दिवस ब्यौहारी भ्रमण के दौरान ग्राम पपरेडी के मार्बल खदान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि मार्बल खदान में श्रमिकों को पर्यावरणीय सुरक्षा के साथ-साथ खुद की सुरक्षा के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि केारोना वायरस के संक्रमण काल में मार्बल खदान में कार्य कर रहे सभी श्रमिक सोषल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे साथ ही मास्क आदि का उपयोग कर स्वयं सुरक्षित हो तथा कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम में अपनी महती भूमिका निभाएं । कलेक्टर ने ग्राम पपरेडी के आराजी खसरा कं्रमाक 554/1 रकवा 4.500 हेक्टेयर जिसमें मार्बल खदान स्वीकृत है का निरीक्षण किया एवं उत्खनन पटटा का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री पी.के. पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यौहारी श्री शक्ति भास्कर, जिला खनिज अधिकारी सुश्री फरहतं जहां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *