प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : खरीफ वर्ष 2017 के लिए 35.13 करोड़ रूपए से अधिक राशि अग्रिम प्रीमियम अनुदान के रूप में जारी
jogi express
रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वित्त विभाग के प्रभारी के रूप में खरीफ मौसम 2017 के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 35 करोड़ 13 लाख 87 हजार 695 रूपए जारी करने की सहमति दे दी है। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि यह राशि राज्य शासन द्वारा अग्रिम प्रीमियम अनुदान के रूप में स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2017 में लगभग 12 लाख 94 हजार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में लाया गया है। इनमें ऋणी और अऋणी दोनों वर्ग के किसान शामिल हैं। इन किसानों की फसल का 6 हजार 585 करोड़ 57 लाख रूपए का बीमा कराया गया है।