क्वारेंटाइन सेंटर में महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ स्वच्छता का ख्याल
रायुपर, 28 मई 2020/ छत्तीसगढ़ में क्वारेंटाइन सेंटरों में महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखा जा रहा है। इस कड़ी में नयी पहल करते हुए बलौदाबाजार जिले के 763 क्वारेंटाइन सेंटर में 16 वर्ष से 40 साल की महिलाओं को करीब 7 हजार निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन दिया जायेगा। जिला कलेक्टर के विशेष प्रयासों से अजीज प्रेम जी फाउंडेशन की ओर से सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षु आईएएस सुश्री नम्रता जैन ने बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत ग्राम करमदा स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने ने क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने के साथ महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता और स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया।
क्वारेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सेनेटरी पैड के उपयोग और डिस्पोजल के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई। जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि कोविड कि लडाई में महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सजग होना जरूरी है। बलौदाबाजार राज्य का पहला जिला है जो इस तरह अभिनव प्रयास कर रहा। ईट भट्ठा में काम करने वाली महाराष्ट्र के नालिन्द शहर से लौटी ग्राम करमदा निवासी 35 वर्षीय सुश्री अनिता कुंभकार ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में खाना के साथ ही हमारे स्वास्थ्य की सुरक्षा का ख्याल प्रशासन की और से रखा जा रहा है। सेनेटरी नैपकिन मिलने से हमें बहुत खुशी हैं और इसके लिए हम प्रशासन को धन्यवाद देते हैं। इस दौरान ग्राम करमदा की सरपंच श्रीमती सावन बघेल, महिला कमांडो सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।