मुख्यमंत्री आवास के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप – JCC-J प्रवक्ता, नितिन भंसाली की कड़ी प्रतिक्रिया…
जोगी एक्सप्रेस
कवर्धा ,छत्तीसगढ़ के कवर्धा में मुख्यमंत्री आवास के बाहर उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब एक शख्स ने खुद को आग लगा ली, गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति का नाम बच्चू लाल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चू लाल और उसकी पत्नी सुनीता, कवर्धा नगर पंचायत में पिछले 8 महीने से स्वीपर का काम करते हैं। उन्हें 7-7 हजार रुपये मिला करते थे, जिसमें से वो 5 हजार रुपये नगर पंचायत अध्यक्ष के पास जमा करा देते थे और हर महीने 9 हजार रुपये ही लिया करते थे। आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने उस पैसे का गबन कर लिया है। इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष पर बच्चू लाल और सुनीता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वे पैसे की लगातार मांग करने लगे तो 1 नवंबर को नगर पंचायत अध्यक्ष ने दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया। इस मामले में कई दफा बच्चू और उसकी पत्नी ने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने भी मदद नहीं की। इस घटना के बाद बच्चू की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।
उपरोक्त विषय पर जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और सरकार सत्ता के मद में चूर हो कर जनता और प्रदेश के मुख्य मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय सुवा नृत्य में विश्व रिकार्ड बनाने और राज्य उत्सव में बेफिजूल खर्च करने में लगी हुई है। भंसाली ने कहा कि जब सूबे के मुख्यमंत्री के गृह ग्राम और उनके सुपुत्र अभिषेक सिंह के लोकसभा क्षेत्र में ही कर्मचारियों को आत्मदाह करने की नौबत आ गई है और वह भी मुख्यमंत्री निवास के बाहर तब समझा जा सकता है कि पूरे प्रदेश में क्या हाल होगा? गौरतलब है कि गत वर्ष भी एक युवक ने राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्मदाह किया था जिसमें बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मांग की है कि उस व्यक्ति की उचित चिकित्सा कराई जाए और यथा संभव मुआवजा देते हुए उनके कष्ट का निवारण करते हुए उस नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।