November 23, 2024

चोरी के सामान के साथ आरोपी पुलिस हिरासत में,एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

0
jogi express

चिरमिरी  –   चोरी के समान के साथ आरोपियों को पोंडी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है । जानकारी के अनुसार बुधवार को पोंडी थांना में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी निवेदिता शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना मे लगातार होने पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी कर्ण कुमार उके के नेतृत्व मे तीन चोरो को गिरफ्तार करके सेाने और चादीं के आभुषण और घरेलु उपकरण और एक बाईक बरामद किया है ।    जानकारी के अनुसार लगातार चिरमिरी पोडी क्षेत्र मे चोरी की घटना को अजामं देने वाले तीन चोरो को पोडी पुलिस ने  गिरफ्तारी किया है, थाना पोडी मे 03/2017 को रिपोर्ट आया कि सुनीता नाम जिसकी उम 21 वर्ष है गुम हो गई है, जिसमे  बाद मे पता चला कि शिवा सिहं उर्फ टोरवा निवासी कटहलपारा पोडी के द्वारा पत्नी बनाकर बिजुरी मध्य प्रदेश मे रह रहा है , जिसे पोडी थाना मे लाकर गुम इसानं और क्षेत्र मे चोरी की लगातार हो रही घटना के सबध मे पुछताछ करने पर अपनी साथी संतलाल गोडं उर्फ बब्लु मरई निवासी 96क्वाटर्स और बौधन सिहं जो थाने का निगरानी बदमाश है,  उनके साथ अपराध कबुल किया पोडी थाना के पाचं प्रकरणो
जिसमे अपराध कमाक 94/2017,धारा 457,380, के तहक चोरी की गई मोटर साइकिल हीरो होन्डा साईन एवं टीव्ही के बारे मे पुछे जाने पर  लालसिहं गोड निवासी पीपरटोला थाना जैतपुर शहडोल मध्यप्रदेश को बि्की करना बताया जिसमे लालसिहं गोड के पास से बाईक बरामद किया तथा अन्य चार प्रकरण जो अपराध क्माक 87/2017,171/2017,172/2017,और173/2017मे धारा 457,380,34,411,ताजदारे हिन्द के अन्तरगर्त मेमोरेण्डम के आधार पर एक नग बाईक , चार नग टीव्ही , एक नग रिमोड, एक नग सेटअप बाक्स, एक नग कुलर , दस साडी, एक नग कबलं , दो नग सोने की आभुषण से बने नाक की फुल्ली, दो नग चादीं का पायल, एक कासे की थाली, बरामद किया गया है । जिसकी कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये  बताई गई है, जिसमे चोरी का मुख्य सरगना बोधन सिहं जो निगरानी बदमाश है, वह अब तक फरार चल रहा है । जिसमे तीनो आरोपी शिवा सिहं उर्फ टोरवा , सतलाल गोडउर्फ बब्लु मरई , और लाल सिहं गोड को पुलिस न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । जहाँ पर स्थानीय लोगो ने चोरी के खुलासे से थोडा राहत की सासं ली है । इस पुरे मामले मे प्रभारी पोडी थाना कुम्भकरण राजवाडे , नागपुर चौकी प्रभारी आर.एन.पटेल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी चन्द कश्यप, रघुन्नदनं सिहं, आरक्षक राजेश सिहं, कन्हैया राजवाडे, ओमप्रकाश राजवाडे, उमेश्वर राजवाडे , टीटु साहु, देव  सिहं , सुरेश कुमार, लालमोर ध्वज, शैलेन्द्र केशरवानी ने सराहनीय भूमिका निभाई है ।निवेदिता पाल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक )” पोडी क्षेत्र मे लगातार चोरी की घटना बढ रही थी जिसमे पुलिस टीम ने लगातार काम किया जिसमे पाचं चोरी के  प्रकरणो का खुलासा हुआ है जिसमे सभी चोरी मे शिवासिहं का हाथ था । जबकि एक और आरोपी थाना जैतपुर शहडेाल का रहने वाला है को गिरफ्तार किया है जिसमे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है  जबकि मुख्यसरगना बोधन सिहं फरार है टीम को निर्देशित किया गया है जल्द ही आरोपी पकडा जाएगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *