लॉकडाउन अवधि में बैंक सखियों द्वारा गांवों में जाकर मनरेंगा मजदूरों को 7.50 करोड़ रूपए का नगद भुगतान सरगुजा जिले में मनरेगा के तहत 1.8 लाख मजदूरों को रोजगार उपलब्ध
रायपुर कोराना संकट काल में सरगुजा जिले में मनरेगा और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अभिसरण से बैंक सखियों द्वारा मजदूरों को मनरेगा कार्यस्थल पर ही मजदूरी की राशि का भुगतान किया जा रहा है। लॉकडाउन अवधि में बैंक सखियों के द्वारा गांव-गांव जाकर 7 करोड़ 50 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। जिले में मनरेगा के तहत 25 करोड़ 84 लाख रूपए लागत के एक हजार 926 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें एक लाख 8 हजार मजदूर कार्यरत् हैं। इन कार्यों में मुख्यतः जल संरक्षण एवं जल संवर्धन, कृषि सिंचाई से संबंधित कार्य चल रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी कार्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, साबुन, सैनिटाइजर के उपयोग के साथ कार्य किया जा रहा है।