जनपद पंचायत मुंगेली में 44 हजार से अधिक ग्रामीणों को मिला रोजगार
रायपुर, लॉकडाउन के दौरान महात्मा गंाधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मजदूरों के लिए रोजगार का प्रमुख साधन बन कर उभरा है। इस योजना के माध्यम से पर्याप्त काम मिलने से ग्रामीणों को कोरोना संकटकाल के इस कठिन दौर में आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। जनपद पंचायत मुंगेली के 126 ग्राम पंचायतोें में इस योजना के तहत 240 से अधिक कार्य प्रारंभ किए गए है। इनमें आज के दिन 44 हजार से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे है। कार्यस्थल पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव को देखते हुए समस्त सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
जनपद पंचायत मुंगेली के 126 ग्राम पंचायतो मे आजिविका संवर्धन हेतु व्यक्तिमूलक कार्य तथा परिसंपतियांे का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मनरेगा के तहत कुआ निर्माण, डबरी निर्माण कार्य नाडेब टैंक, पशु शेड, तालाब गहरीकरण कार्य, नवीन तालाब निर्माण कार्य, मिट्टीकृत सड़क एवं कच्चे नाली जैसे 240 से अधिक कार्य प्रारंभ किये गये है। कार्य मे शामिल समस्त श्रमिको को उनकी बैंक खातो मे समय पर ही मजदूरी का भुगतान हो रहा है। यह कार्य ग्रामीणो के लिए आर्थिक रूप से बेहद कारगर साबित हो रहा है।