प्रयास आवासीय विद्यालय की प्राक्चयन परीक्षा के लिए अनुसूचित क्षेत्र घोषित
रायपुर, प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 2020 के संबंध में आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा योजनातंर्गत शामिल अनुसूचित क्षेत्र को स्पष्ट किया है। विभाग द्वारा घोषित अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय और अशासकीय शालाओं से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी आवासीय विद्यालय के लिए आयोजित प्राक्चयन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिले के सहायक आयुक्तों द्वारा इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था।
विभाग द्वारा इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि संपूर्ण जिला सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर कोण्डागांव, नारायणपुर, कांकेर, कोरबा और मरवाही-गौरेला-पेण्ड्रा जिला शामिल हैं।
रायगढ़ जिले का धरमजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार, लैलुंगा और खरसिया विकासखण्ड। बालोद जिले का डॉण्डी विकासखण्ड, धमतरी जिले का नगरी (सिहावा) विकासखण्ड, गरियाबंद जिले का गरियाबंद, मैनपुर और छुरा विकासखण्ड, बिलासपुर जिले का विकासखण्ड कोटा का राजस्व निरीक्षक खण्ड, राजनांदगांव जिले का चौकी, मानपुर और मोहला विकासखण्ड शामिल है।
इसी प्रकार नक्सल प्रभावित (एल.डब्ल्यू.ई.) जिला का वह भू-भाग जो अनुसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं है। वहां पर आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय/अशासकीय शालाओं के विद्यार्थी पात्र होंगे। इसके अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्र आएंगे:- कबीरधाम जिला में माडा पाकेट कबीरधाम अंतर्गत आने वाले ग्राम की शाला के विद्यार्थी, बालोद जिला में डौण्डी-लोहारा परियोजना अंतर्गत शालाओं के विद्यार्थी राजनांदगांव जिला में राजनांदगांव परियोजना अंतर्गत ग्रामों की शालाओं के विद्यार्थी, गरियाबंद जिला में गरियाबंद परियोजना अंतर्गत शालाओं के विद्यार्थी, महासमुंद जिला में माडा पाकेट महासमुंद – 1 और 2 के ग्राम की शालाओं के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।
विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह कमार, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़िया, पण्डो और भुजिया के विद्यार्थियों के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश क्षेत्र के रूप में मान्य होगा। अर्थात इनके लिए क्षेत्र का बंधन नहीं होगा।