सांस्कृतिक गतिविधियों को मिलेगा नया मंच, शहर के विकास को मिलेगी गति-राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा

4.90 करोड़ रुपये की सौगात: तिल्दा नगर पालिका के वार्ड 22 में बनेगा आधुनिक ऑडिटोरियम
रायपुर,17 दिसंबर 2025/
नगर पालिका तिल्दा के वार्ड क्रमांक 22 में आधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत 490.06 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति अधोसंरचना मद अंतर्गत दी गई है, जिससे क्षेत्र में सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि तिल्दा के वार्ड 22 में आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण स्थानीय प्रतिभाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। इससे न केवल नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि क्षेत्र की पहचान और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि विकास कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण हों, ताकि आमजन को उनका सीधा लाभ मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य नगरपालिक अधिकारी, नगर पालिका परिषद तिल्दा के प्रस्ताव के आधार पर यह स्वीकृति जारी की गई है। निर्माण कार्य संबंधित अधिनियमों, नियमों एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाएगा। स्वीकृत राशि का उपयोग केवल निर्धारित कार्य के लिए ही किया जाएगा तथा कार्य की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।