November 23, 2024

समूह की महिलाओं ने तैयार किए 3 लाख से अधिक मास्कलॉकडाउन में हाथकरघा संघ ने विभिन्न विभागों-संस्थाओं में की मास्क आपूर्ति

0

फ़ाइल फ़ोटो क्रेडिट बाय गूगल
रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने लाकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ ने लाकडाउन के दौरान समूह की महिलाओं ने तीन लाख से अधिक मास्क तैयार किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार  उपलब्ध कराने हाथकरघा संघ द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मास्क तैयार कर उन्हें विभिन्न संस्थाओं में लाकडाउन की अवधि में मांग के अनुरूप आपूर्ति की है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे प्रयास की सराहना की है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मास्क के निर्माण के लिए विभिन्न विभागों को आपूर्ति की गई है। जिसके तहत जिला पंचायत रायपुर 1500 जिला पंचायत बिलासपुर 25000, जिला पंचायत बीजापुर 45,000, सी ई ओ तिल्दा, आरंग, अभनपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा को 10000, पशु चिकित्सा कवर्धा दुर्ग बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा, महासमुंद और रायपुर को 8500, एन.टी.पी.सी. लारा 800, मोनेट रायगढ़ 10000, रायपुर उपभोक्ता भंडार 1500, वामा डेयरी तुमगांव 5000, एस.बी.आई. 200 बीमा चिकित्सा भिलाई 300, खाद्य विभाग धमतरी 550, इंडियन आयल कारपोरेशन कोरबा 500, खाद्य विभाग कबीरधाम 2000, बी.सी. फर्टिलाइजर बिलासपुर 500, इफको रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, जगदलपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और अंबिकापुर में 10,000, दुग्ध संघ रायपुर 5000, नगरीय प्रशासन 500, एन.टी.पी.सी. लारा 10,800, श्रम  विभाग 50,000, स्वास्थ्य विभाग अहिवारा 2000, सी.एस.ई.बी. कोरबा 1000, बैंक ऑफ बड़ौदा 200, ए.सी.बी. कोरबा 5,000, एन.टी.पी.सी. सीपत 35,108, सी.ई.ओ. जिला पंचायत रायपुर 40,000, ग्रामोद्योग 10,000, हस्तशिल्प बोर्ड 10,000 एन.टी.पी.सी. रायगढ़ को 5,000 के अतिरिक्त 3,000 से अधिक मास्क अन्य विभागों और संस्थाओं को उनके मांग के अनुरूप आपूर्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *