प्रधानमंत्री मोदी आज रात आठ बजे देश को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली : कोरोना के संकट काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर कयास लगाए जा रहे है की इस संबोधन में लॉक डाउन को लेकर चर्चा होगी. बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी जिसपर कोरोना की स्थिति और लॉकडाउन को लेकर चर्चा हुई थी.
बतादें 25 मार्च से जारी लॉकडाउन का तीसरे चरण 17 मई को समाप्त होने जा रहा है लेकिन लॉकडाउन खत्म नहीं होने जा रहा है, बल्कि कुछ अधिक रियायतों के साथ लॉकडाउन-4 आने की पूरी संभावना है। लॉकडाउन 4 में अधिक रियायत मिलने के संकेत प्रधानमंत्री ने कल ही दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के साथ कारोबार को भी रफ्तार देना जरूरी है। मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोदी ने इसके आगे कहा कि धीरे-धीरे कई हिस्सों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं और आने वाले दिनों में ये और तेज होंगी।