November 22, 2024

विजलेस के सही अर्थ व उद्देश्य को समझना सार्थक कदम, कर्तव्यों का निर्विवादित प्रतिपालन समय की माँग : के सामल

0


जोगी एक्सप्रेस

जिला कोरिया चिरमिरी – विजलेस के सही अर्थो को समझ कर इसे जीवन के साथ कार्य मे समाहित करके अपने कर्तव्यों का निर्विवादित प्रतिपालन करना व करवाना ही ऐसे आयोजन तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उदेश्य है । वास्तव मे भष्टाचार के चलते विकास ही नही देश भी प्रभावित हो रहा है आवश्यकता है इसके विरुध्द सामूहिक मुहिम चलने व छेड़ने की । उपरोक्त विचार एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के सामल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह मे व्यक्त किया ।
एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के सामल के मुख्य आतिथ्य व  शंकर नागाचारी के अध्यक्षता मे सम्पन्न इस समापन समारोह मे अधिकारी द्वय के साथ जे सी सी ,वेलफेयर तथा सेफ्टी बोर्ड के सम्मानित सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक  पी के सतपती ने किया । दीप प्रज्वलन व कोल इंडिया कार्पोरेट गीत से समापन समारोह का शुभ आरम्भ हुआ वही जनजागरण के उदेश्य से लघु फिल्म का प्रसारण भी किया गया ।आयोजन मे श्रम संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्व  विप्लव दास गुप्ता ,राजेश महराज ,लिंगराज़ नायक ,नुरुद्दीन देशमुख ,व डॉक्टर सुमित राधा कृष्णन ने अपने अपने बिचार प्रगट किये ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एसईसीएल के कर्मचारी व अधिकारी के साथ क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय डोमनहिल , सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका , लाहिड़ी मेमोरियल विद्यालय ,डी ए वी स्कूल बरतूंगा , शासकीय लाहिड़ी महा विद्यालय ,के छात्र छात्राओं ने वाद विवाद , निबंध , चित्रकला प्रतियोगिताओ मे भाग लिया । सर्वोत्तम स्थान पाने वाले कर्मचारी , अधिकारी , छात्र छात्राओं को अतिथिगणों द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में श्रम संगठन पदाधिकारी नुरुद्दीन देशमुख , लिंगराज नायक , हरिहर दास , सिद्धनाथ त्रिपाठी , राजेश महराज , रामकुमार क्नौजिया , संजय सिंह , जगबनधू खूंटियां , सोमनाथ प्रधान , विप्लव दास गुप्ता , शिव नारायण राव ,सुरेन्द्र सिंह , राजेश पांडे , डा.सुमित राधाकृष्णन , मोची राम , राजेश द्विवेदी , मनोज राय , संजय तिवारी , वी के शिंदे की गरिमामय मौजूदगी रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *