तेलंगाना में 29 मई तक रहेगा लॉकडाउन आदेश जारी
हैदराबाद : देश में फैले कोरोना के कहर से बचने के तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर कहा है की तेलंगाना राज्य में लॉकडाउन की अवधि अब 29 मई तक रहेगी. इस दौरान सभी लोग शाम 6 बजे तक अपने अपने घरो में वापस लौट जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान सभी सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक रहेगी.
इसके साथ ही राज्य में कंटेनमेंट जोन की शराब दुकानों को छोड़ कर बाकि की दुकाने खुलेंगी. लेकिन शराब के दाम के बढ़ोतरी की गई है. शराब की बिक्री पर 16 फीसदी तथा देशी शराब पर 11 फीसदी अधिक दाम देना होगा. इसके साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य होगा. इस दौरान पुलिस को सकती की पूरी छूट दी गई है.
आंकड़ों पर गौर करें तो तेलंगाना में फिलहाल कोरोना के कुल 1085 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि कोरोना के दंश से तेलंगाना के 21 जिले मुक्त हो चुके हैं। तेलंगाना में अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हुई है, वहीं बड़ी संख्या में स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों को घर भी भेजा जा चुका है।