राष्ट्रपति ने चार वरिष्ठ पत्रकारों को राज्य अलंकरणों से किया सम्मानित
jogi express
रायपुर, राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज यहां नया रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन और राज्य अलंकरण समारोह में प्रदेश के चार वरिष्ठ पत्रकारों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित पुरस्कारों से सम्मानित किया। इनमें से डॉ. हिमांशु द्विवेदी को पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान, श्री आसिफ इकबाल को हिन्दी पिं्रट मीडिया के अंतर्गत और श्री अवधेश मिश्रा को हिन्दी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत चन्दू लाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार और अंग्रेजी प्रिंट मीडिया के अंतर्गत श्री ई.व्ही. मुरली को मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा गया। राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल सम्मानित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रदेश सरकार के मंत्रिगण सर्वश्री रामसेवक पैकरा, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, दयालदास बघेल, भईयालाल राजवाड़े और श्रीमती रमशीला साहू सहित रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित अनेक वरिष्ठ वरिष्ठ नेता, विधायक और विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।