कोरिया कलेक्टर दुग्गा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना और सौर सुजला योजना की प्रगति की समीक्षा
जोगी एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को 31 दिसंबर तक पूरा करने के सख्त निर्देष
कोरिया – कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कल 04 नवंबर को जिले के दूरस्थ विकासखंड भरतपुर के मुख्यालय जनकपुर में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना और सौर सुजला योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत, निर्मित और निर्माणाधीन आवासों की सतत निरीक्षण एवं मानीटरिंग की जा रही है और गुणवत्ता के संबंध में एक एक बिंदुओं की जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होने निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने के सख्त निर्देष दिये। उन्होने कहा कि जीवन में केवल एक बार मकान बनता है। जो लोगों के लिए गौरव की बात होती है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की समझाईस नही की जायेगी। निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्व सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार उन्होने सौर सुजला योजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि सौर सुजला योजना किसानों की उन्नति के लिए सबसे बडी और महत्वपूर्ण येाजना है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप मामूली कीमत पर दिये जा रहे है। उन्होने कहा कि विकासखंड भरतपुर में नदी नाले बारहो माह प्रवाहित होती रहती है। उन्होने नदी नालों के किनारे के भूस्वामी किसानों को चिंहांकित कर सौर सुजला योजना का प्रकरण तैयार करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर भरतपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि राही, जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी डाॅ.एस.के.मिश्रा, कोैषल विकास योजना के सहायक संचालक उमेष जायसवाल, केे्रडा अधिकारी एस.के.किन्डो, भरतपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेन्द्र सोनवानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।