November 22, 2024

भारत-पाक मैच के सपोर्ट में सकलैन मुश्ताक, बोले- क्रिकेट कोई जंग नहीं है

0

 नई दिल्ली 
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर क्रिकेट के साथ-साथ लगातार दूसरे मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं। कभी वह भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज खेलने की बात करते हैं तो भी किसी खिलाड़ी की फॉर्म। कुछ वक्त पहले पूर्व पाक पेसर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज करवाकर फंड इकट्ठा करने की बात की थी। हालांकि, कपिल देव, सुनील गावस्कर और मदन लाल जैसे भारतीय दिग्गजों ने इस सुझाव को मूर्खतापूर्ण बताकर नकार दिया था। अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भी शोएब अख्तर के उस सुझाव का समर्थन किया है।

इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। लॉकडाउन की स्थिति चल रही है। खेल जगत के लोग न केवल इस महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय मदद कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने के लिए भी आगे आ रहे हैं। ऐसे में शोएब अख्तर के भारत और पाकिस्तान मैच के प्रस्ताव को एक और सपोर्ट मिल गया है। उन्होंने अख्तर के इस सुझाव को सही बताया है।
  
क्रिकेट में 'दूसरा गेंद' के जन्मदाता मुश्ताक ने इस बात को खारिज किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच न होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट वित्तीय संकटों से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, ''इसमें वित्तीय संकट वाली बात नहीं है, बल्कि इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार जरूर आ सकता है। उन्होंने एक उदाहरण दिया जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियन लीजेंड शेन वॉर्न ने ऑल स्टार मैचों के लिए हाथ मिलाया था। ये मैच अमेरिका में खेले गए थे।''
 
क्रिकेट को अलविदा कह चुके सकलैन मुश्ताक ने कहा, ''भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज एशेज से बड़ी है। दोनों देशों के बोर्डों के लिए यह सीरीज चारों तरफ से फल देने वाली होगी।'' उन्होंने कहा कि सचिन और शेन वॉर्न ने अमेरिका में जब ऑल स्टार के सीरीज के लिए हाथ मिलाया था तो मैंने एक झंडा देखा था जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के रंग थे। एक भारतीय और पाकिस्तानी इस झंडे को पकड़े हुए थे। इससे दोनों देश करीब आए थे। उन्होंने कहा, ''मैं आईसीसी से इस मामले पर गौर करने का अनुरोध करूंगा। वित्तीय रूप से भी यह सीरीज बीसीसीआई और पीसीबी दोनों के लिए बड़े लाभ की सीरीज होगी।''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *