कोरोना का मुख्य केंद्र रहा चीन का वुहान हुआ कोरोना फ्री
बीजिंग : आज पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है वही कोरोना संक्रमण की शुरुआत जिस वुहान प्रान्त से हुई थी वही आज कोरोना मुक्त हो गया है. वुहान में संक्रमित 12 आखिरी मरीजों को रविवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद वुहान को कोरोना फ्री बता दिया गया है.
वुहान ने वायरस संक्रमण के भयावह 4 महीने देखे हैं. सबसे पहले दिसंबर महीने में यहां वायरस संक्रमण का मामला सामने आया था. इसके बाद संक्रमण के हजारों मामले सामने आए. सबसे ज्यादा 18 फरवरी को 38,020 संक्रमण के मामले सामने आए थे. इनमें से करीब 10 हजार की हालत बेहद गंभीर थी.
वुहान में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे बुरी तरह से फैला था. यहां संक्रमण के कुल 82,827 मामलों में से 50,333 मामले दर्ज किए गए थे. चीन में कोरोना वायरस के चलते कुल 4600 लोगों की मौत दर्ज की गई है.