बोरिस जॉनसन सोमवार से संभालेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय
लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी तरह से ठीक हो गए है और अब जल्द ही डॉउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में कामकाज संभालेंगे. जॉनसन की गैर मौजूदगी में प्रधानमंत्री कार्यालय संभाल रहे विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया की पीएम ऑफिस संभालना बड़ी चुनौती था लेकिन टीम भावना की वजह से पूरा हो सका.
कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पीएम जॉनसन ने कहा कि वो लोगों से हाथ मिलाना नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि, ‘मैं बताना चाहता हूं कि मैं दूसरी रात एक अस्पताल में था जहां कि कुछ कोरोना मरीज़ थे और मैनें हर किसी से हाथ मिलाया. आपको ये जानकर खुशी होगी और मैं हाथ मिलाता रहूंगा.’
बोरिस जॉनसन 26 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद अप्रैल की शुरुआत में उन्हें सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.