बांधवगढ़ के प्रतिबंधित क्षेत्र में मछली का शिकार एक गिरफ्तार
उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के परी क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिबंधित क्षेत्र बमेरा डैम में मछली का शिकार करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है! जबकि तीन आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे! परिक्षेत्र अधिकारी अमरीश पांडे ने बताया है कि मै रात्रि में गस्ती में था तभी मुखबीर से सूचना मिली की आज रात में उमरिया बकेली के कुछ अपराधिक प्रवृति के लोगों के द्वारा बमेरा डैम में मछली का शिकार किया जा रहा है!
सूचना उपरांत अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुआ, क्योंकि उक्त स्थान पर शेरनी द्वारा अपने बच्चों के साथ अक्सर विचरण करते हुए देखा जाता रहा है! रात के अंधेरे में कर्मचारियों के साथ जान जोखिम में उठाते हुए बिना टोर्च की रोशनी के अथक प्रयास करते हुए रात्रि लगभग 11:00 पीएम पर घटनास्थल से एक शिकारी कल्लू बर्मन पिता चेला बर्मन साकिन उमरिया बकेली को गिरफ्तार कर लिया गया है!
जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन अपराधी भैया पिता धीरज सिंह, कमलेश पिता कल्लू बर्मन तथा मिस्सी पिता गुंटा लोनी भागने में सफल रहे यह सभी अपराधी उमरिया बकेली गए थे गिरफ्तारी उपरांत सुबह डैम का निरीक्षण किया गया जहां से 2 नग बड़े साइज के जाल बड़े वाहन की टीउ तथा हवा भरने भरने का वासर जप्त किया गया जाल में फंसे कुछ मछली जीवित थी जिन्हें पुनः डैम में छोड़ दिया गया तथा लगभग 25 केजी के मछली जो मृत अवस्था में थी उन्हें जप्त कर पियो र और प्रकरण 450 बटा 1 दिनांक 24:04 2020 पंजीबद्ध करते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही की गई है उक्त कार्यवाही में परीक्षेत अधिकारी पर अमरीश पांडे वनरक्षक , नरेंद्र सिंह, योगेश कुमार पांडे, रज्जू पेंद्र, धनेश्वर ताराम सोनेलाल, ड्राइवर राम सुहवन चौधरी तथा सुरक्षा श्रमिकों की भूमिका सराहनीय रही